पर्यावरण संरक्षण को एनसीसी कैडेटों ने पौधे किए रोपित

पर्यावरण संरक्षण को एनसीसी कैडेटों ने पौधे किए रोपित
  • सहारनपुर में पौधारोपण करते एनसीसी कैडेट्स।

सहारनपुर। एनसीसी निदेशालय लखनऊ के अधीनस्थ मेरठ ग्रुप की 83 यूपी बटालियन एनसीसी सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल नवेंद्र सिंह मान सेना मेडल के निर्देशन में आज एसएएम इंटर कॉलेज में एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता ने कैडेट्स को बताया कि आजकल कुछ फलदायक पौधे लगाए जाते हैं आप सभी कैडेट्स आडू, नाशपाती, फूलम आदि लगाएं जो आपको फल देंगे व वातावरण के लिए भी लाभदायक होंगे। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर ने कैडेट्स को पौधों की सुरक्षा की महत्ता बताते हुए कहा कि  हमें पौधारोपण करने के बाद उनकी सुरक्षा भी अवश्य करनी चाहिए जिससे वह अच्छी तरह से अपना विस्तार कर सके। इस अवसर पर ना. सूबेदार बिनोद रावत, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव सैनी,  कैडेट प्रिंस, शिवम, हर्ष,वंश, आदित्य, हर्षित, नमन, अमन, अभिजीत आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *