नकुड़ में नवतरंग शिशु व बाल संचलन ने नगरवासियों का मोहा मन

नकुड़ में नवतरंग शिशु व बाल संचलन ने नगरवासियों का मोहा मन
  • भारतवर्ष सेन्टा क्लोज़ का नहीं संतों का देश: रवीन जी

नकुड़: नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नवतरंग शिशु व बाल संचलन का आयोजन किया गया। गणवेश पहने बाल स्वयंसेवकों ने नगर की सड़कों पर संचलन करते हुए नगरवासियों का मन मोह लिया।
संचलन रामलीला भवन से प्रारंभ होकर जनक बाजार से होते हुए, होलीवाला चौक व वहाँ से पुनः रामलीला भवन पर आकार सम्पन्न हुआ।

संचलन से पूर्व रामलीला भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक रवीन जी ने बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वीर हकीकत राय के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। वीर हकीकत राय ने विधर्मियों द्वारा माँ भवानी के अपमान का प्रतिकार करने पर क्रूर काजी ने हकीकत राय को मात्र 17 वर्ष की आयु में फांसी की सजा दी थी।

उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन चार साहिबजादो के बलिदान को याद करने का दिन है किस तरह चारों साहिबजादे देश-धर्म पर बलिदान हो गए। क्रूर वजीर खान ने साहिबजादे फतेह सिंह व जोरावर सिंह को जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। साहिबजादे अजीत सिंह व जुझार सिंह चमकौर के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश व धर्म के लिए शहिद हो गए थे। इसलिए हिंदुस्तान में 25 दिसम्बर सेंटा क्लोज़ का नहीं चारों साहिबजादों को याद करने का दिन है। कहा भारतवर्ष सेंटा क्लोज़ का नहीं संतों का देश है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संचालक अनिल जी ने की। खंड संचालक मैनपाल जी ने रवीन जी व अनिल जी के साथ मंच साझा किया।

कार्यकम की व्यवस्था नकुड़ प्रचारक ललित कुमार ने की। मंच का संचालन बाल स्वयंसेवक आर्यन जो कक्षा आठवीं का छात्र है उन्होंने किया। एकल गीत बाल स्वयंसेवक यश व अमृतवचन सिद्धार्थ ने कहे।

कार्यकम में नगर कार्यवाह प्रदीप जी, खंड कार्यवाह अमित आर्य जी, जिला संपर्क प्रमुख सतीश जी, जिला पर्यावरण प्रमुख मुकेश जी, जिला विधार्थी प्रमुख मोहित संगम जी,अन्य अधिकारीगण अमन जी, मोहित जी, रिंकू जी, नरेंद्र जी, रामपाल जी, योगेश जी, जबर सिंह जी, जितेंद्र जी, चंद्रपाल जी, मांगेराम जी, चैनपाल जी, सूर्यप्रताप जी, आदि रहे। पंथ संचलन में लगभग 250 बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया।