CM चरणजीत सिंह चन्नी पर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, बोली यह बात

CM चरणजीत सिंह चन्नी पर नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, बोली यह बात
  • पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने चन्नी को ताकत दी है, जिसका इस्तेमाल पंजाब के लोगों की भलाई के लिए किया जाएगा

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने चन्नी को ताकत दी है, जिसका इस्तेमाल पंजाब के लोगों की भलाई के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में एक अर्से बाद सौंधी खुशबू महक रही है. नए सीएम ने अपना काम शुरू कर दिया है. बिजली का बिल माफ किया जा रहा है और किसानों के मसले भी हल होने शुरू हो गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक अच्छा आदमी अब लोगों के मसलों को हल करेगा.