नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकारी हार, बोले- जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है…

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वीकारी हार, बोले- जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है…
  • पंजाब में अपनी हार को स्वीकारते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है

नई दिल्ली:   पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों की गिनती अभी जारी है. रुझानों से पता चल रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनाने के लिए रेस में आगे है. पंजाब में अपनी हार को स्वीकारते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, ‘जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है… पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें… आप को बधाई!!!’

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने साल 2004 में अपना राजनीतिक सफर बीजेपी से शुरू किया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार बीजेपी की सीट पर अमृतसर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के कद्दावर नेता रघुनंदन लाल भाटिया को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2017 में कांग्रेस का दामन धाम लिया था. 2017 में पंजाब विधानसभा चुनावों में पूर्वी अमृतसर से नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू में काफी विवाद रहा जिसके चलते अमरिंदर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.


विडियों समाचार