धूमधाम के साथ मनाया नवदुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव

धूमधाम के साथ मनाया नवदुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव
  • सहारनपुर में नवदुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाते श्रद्धालु।

सहरनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत राजौरी गार्डन स्थित नवदुर्गा मंदिर का 16वां वार्षिक उत्सव बड़ी उमंग व धूमधाम के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकालकर तथा हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देकर सर्वसमाज के मंगल की कामना की गई।

थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत राजौरी गार्डन स्थित मां दुर्गा मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात विधिविधान से हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देकर सभी की खुशहाली की कामना की गई। इस दौरान हनुमान चालीसा व हनुमान जी की आरती भी की गई। आरती के बाद श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया।

मंदिर के पुजारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि आज से 16 वर्ष पर्व बिंदेश्वरी तिवारी द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी। तब से आज तक दूरदराज से श्रद्धालु यहां आते हैं तथा माता के दर्शन कर अपनी मनोकामनां पूर्ति की कामना करते हैं। इस दौरान प्रदीप तिवारी, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार, अमृतपाल सिंह, अशोक कुमार, मिनाक्षी, ममता, सोनिया, विमलेश, आशा समेत सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।


विडियों समाचार