नव प्रयास जागृति उत्थान समिति करेगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

- सहारनपुर में शिविर के बारे में जानकारी देते अचित अग्रवाल।
सहारनपुर [24CN]। नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति द्वारा आगामी 15 जून से एक नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय न्यू माधोनगर निकट पुराना पीएनबी बैंक के समीप किया जायेगा।
उक्त जानकारी आज समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने देते हुए बताया कि शिविर में गरीब, जरूरतमंद महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर इस प्रकार के जनहितार्थ कार्यों को कराती है ताकि जनसामान्य को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनके द्वारा यह शिविर लगाया जा रहा है ताकि महिलाएं व युवतियां आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार के प्रति आगे आयें और अपना व परिवार को मजबूती प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि उक्त प्रशिक्षण शिविर की अवधि एक माह होगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक महिलाएं व युवतियां शिविर में भाग लेकर आत्मनिर्भर और सबल बने और स्वरोजगार के प्रति जागृत हों।