शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मनाया गया प्राकृतिक चिकित्सिा दिवस
गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुवर शेखर विजेन्द्र मेंडिकल कालेज आफ नेचुरोपैथी एण्ड योगिक साईसेंज द्वारा आयोजित प्राकृतिक चिकित्सिा दिवस को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के प्रांगण में बडे हर्ष और उल्लास के साथ बनाया गया। दिवस की शुरूआत गत वर्ष से ही हुई है। इसलिए आज पूरा देश ही द्वितीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस को बडी धूम-धाम से आयोजित कर रहा है।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः काल मेडिकल कालेज कैंपस में हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुई। तत्पश्चात् तनाव मुक्त प्रबंधन कैम्प का आयोजन भी किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह बताना था कि आज की भाग-दौड भरे जीवन में कैसे तनाव मुक्त रहा जायें। तनाव आधुनिक दिनचर्या का अभिन्न अंग बन चुका है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 (डा0) रणजीत सिंह रहें। प्रो0 सिंह ने तनाव मुक्त प्रबंधन कैम्प का उद्घाटन किया और उन्होने मानव जीवन में स्वास्थ्य की उपयोगिता को ध्यान में रखतें हुए प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने पर बल दिया।
उन्होनें अपने भाषण में बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसा माध्यम है जों बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगो को दूर करता है। उन्होनें आगे कहा कि आज बहुत सारी जटिल बीमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम सें सफलता पूर्वक किया जा रहा है। डा0 सिंह ने कार्यक्रम को सूफी जहीर अख्तर जी ने भी सम्बोधित किया और प्राकृतिक चिकित्सा से होने वाले लाभों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में डीन इंजिनियंरिंग डा एस0 के0 गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त कियें। डा0 कपिल उपाध्याय, डा0 ज्योति उपाध्याय, डा0 मेघा, डा0 प्रशांत कुमार, डा0 अभिमन्यु उपाध्याय एवं कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतिया प्रस्तुत की।