शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ मनाया गया
- इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित एवं जागरूक‘‘ बनाना है। कार्यक्रम की शुरूआत शोएब हुसैन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के साथ की गई।
गंगोह [24CN] : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत ंिसंह ने बताया कि आज हम 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे है। उन्होनें बताया कि 25 जनवरी 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत की गई थी। उन्होने आगें कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है एवं मतदान के लिए प्रेरित करना है।
कुलपति महोदय ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस वास्तव में मतदाताओं को समर्पित है। इस दिन मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाई जाती है। नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवानें के लिए भी प्रेरित किया जाता है। कुलपति महोदय ने अपने सम्बोेधन में एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर ‘ई-वोटर्स कार्ड‘ की शुरूआत की जा रही है। जबकि भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद वेबरेडियों ‘हैलो वोटर्स‘ का शुभारम्भ भी कर रहे है। इस डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से भी मतदाताओं में जागरूकता फैलाई जाएगी।
कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 महीपाल ंिसह ने भी सम्बोधित किया और बताया कि भारत जैसे बडे लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते रूझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इस अवसर पर सुफी जहीर अख्तर जी ने भी अपने विचार प्रकट किये और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मेें कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 प्रशांत कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, डीन, विभागाध्यक्ष एवं अन्य सभी फैकल्टी मेम्बर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।