राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर का किया शुभारम्भ
सहारनपुर [24CN] । महाराज सिंह कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के शिविर में स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। महाराज सिंह कालेज की रासेयो की प्रथम व द्वितीय इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य डा. अरूण गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी डा. दिनकर मलिक, डा. पूनम यादव व डा. रामविनय शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व स्वमाी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित करके किया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना व राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्या डा. अरूण गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डा. दिनकर मलिक ने कहा कि हम सभी को संगठन में लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम यादव ने कहा कि हमें समुदाय के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए स्वयं में इच्छा जागरूक करनी होगी। उन्होंने स्वयंसेवियों को नेतृत्व करने के लिए भी प्रेरित किया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा. पूनम यादव के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं को रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई, सीता माता, जीजाबाई और दुर्गावती गु्रपों में विभाजित किया गया।
शिविर में डा. कपिल वत्स, डा. आर. बी. एस. रावत व डा. रामविनय शर्मा ने भी स्वयंसेवियों को सम्बोधित कर उनका उत्साहवद्र्धन किया। स्वयंसेवक अंशिका बाजवान ने अपने गत वर्ष के अनुभव सबके साथ साझा किया। स्वाति, ऋतु व स्वाति शर्मा ने देशभक्ति गीत तथा कविता के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा ने किया। इस दौरान आशु वालिया, सचिन वर्मा, वरूण राय, आनंद सैनी, डा. संदीप कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. संजय गुप्ता, डा. कपिल वत्स, अंशिका, आस्था त्यागी, वंदना, जैनब, दीपक, साहिल, तसमिया, नंदिनी, अनवेषा, शुभम, माहिर आदि मौजूद रहे।