नगरपालिका की अनदेखी से नाराज राष्ट्रीय परशुराम सेना करेगी भूख हड़ताल: रोहित कौशिक
देवबंद: राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कौशिक ने पिछले तीन वर्षों से अधूरे पडे मेला श्री मॉ त्रिपुर बाला सुन्दरी देवी गेट को शीघ्र पूरा किये जाने की मांग की है।
रोहित कौशिक ने कहा है कि नगरपालिका प्रशासन ने जानबूझकर मेला गेट के निर्माण को रोक रखा है। कहॉ मेले मे कई महापुरुषों के नाम पर स्मृति द्वार भी बहुत पहले बनाये गये थे, उनको भी नगरपालिका प्रशासन ने तुड़वाते समय कहा था कि सडक निर्माण के बाद बनवाया जायेगा, लेकिन तीन वर्ष बीत चुके है, नगरपालिका ने एक भी द्वार नही बनवाया है।
राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कौशिक ने चेतावनी दी कि यदि नगरपालिका ने फरवरी माह मे मेला गेट पूरा करने के साथ साथ अन्य इस्मृति द्वारों का निर्माण नही कराया तो राष्ट्रीय परशुराम सेना 5फरवरी से भुखहडताल करने को बाध्य होगी।
नगर अध्यक्ष प्रिंस कौशिक जिला संगठन मंत्री, शुभम वत्स उपाध्यक्ष, अभिषेक पंडित महामंत्री, सुमंत शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु भरद्वाज, बसंत भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।