राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ शुभारम्भ

गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
सहारनपुर । शासन के निर्देशों के अनुपालन में विकास भवन सभागार में विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, सदस्य विधान परिषद श्री शाहनवाज खान एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद में 30 सितम्बर तक संचालित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व विकास भवन परिसर में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया।
विधायक श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि जो आंगनवाडी कार्यकत्रिय गर्भवती महिलाओं को समय समय पर आवश्यक जानकारी देती है वो भी एक माँ की भूमिका अदा करती है। उन्होने कहा कि स्वस्थ बच्चों से ही सशक्त भारत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य और खान-पान का बेहतर ध्यान रखें जिससे एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकें।
सदस्य विधान परिषद श्री शाहनवाज खान ने घर-घर जाकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने की बात कही। उन्होने कहा कि आप सब अपने अनुभवों को समूह में साझा करें। आपका कार्य बहुत ही महत्वूपर्ण है इसलिए इसे जिम्मेदारी से करें।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। उन्होने आंगनवाडी कार्यकत्रियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपके माध्यम से ही यह कार्यक्रम घर-घर पंहुचेगा और अपनी सफलता को प्राप्त करेगा। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, अनाज, फल, दूध, दलहन, मेवा, चना, सहजन आदि का सेवन करने की बात कही।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का सफल आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रभावी स्तनपान व सम्पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केन्द्रित पोषण अभिमुखीकरण, एनीमिया स्तर में सुधार हेतु परीक्षण, उपचार व संवाद आदि विभिन्न प्रकार की सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों के अन्न प्राशन का कार्य किया गया। आंगनवाडी कार्यकत्रियांे द्वारा निकाली गयी एक जागरूकता रैली को भी हरी झण्डी दिखाई गयी।
इस अवसर पर श्री उत्सव आनंद, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्द लाल प्रसाद, समस्त सीडीपीओ, आंगनवाडी कार्यकत्री एवं गर्भवती महिलाएं तथा माताएं उपस्थित रहीं।