शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 22-12-2025 दिन सोमवार में स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज़ (School of Basic and Applied Sciences) विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह और शैक्षणिक भावना के साथ सफलतापूर्वक किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अंशिका अग्रवाल द्वारा दिए गए स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय गणित दिवस के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात आयुषी अग्रवाल द्वारा “दिवस का महत्व” विषय पर संबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने दैनिक जीवन में गणित के महत्व को स्पष्ट किया तथा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम में डॉ. विश्वास सैनी द्वारा छात्रों को गणित को केवल एक विषय न मानकर सोचने की एक पद्धति के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और राष्ट्र निर्माण में गणित की प्रासंगिकता पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को विशेष रूप से उत्साहित किया।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं शोध क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
औपचारिक सत्र का समापन डॉ. नवीन कुमार, विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज़, द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं, संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्र गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विपुल कुमार (एम.एससी. गणित, प्रथम वर्ष) एवं श्रेय (एम.एससी. गणित, द्वितीय वर्ष) द्वारा गणितीय अवधारणाओं एवं उनके अनुप्रयोगों पर आधारित ज्ञानवर्धक पावरपॉइंट प्रस्तुतियाँ दी गईं। कनुप्रिया (बी.एससी. पीसीएम, प्रथम वर्ष) ने शिक्षा एवं जीवन में गणित के महत्व पर एक विचारोत्तेजक भाषण प्रस्तुत किया। वंशिका (एम.एससी. रसायन विज्ञान, द्वितीय वर्ष) ने भारतीय गणितज्ञों के वैश्विक योगदान पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का समापन समूह छायाचित्र के साथ हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सुमित शर्मा, अब्दुल्ला खान, रितु शर्मा एवं तनवीर अहमद आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
