21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत तथा आरबीट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन

सहारनपुर [24CN]। माननीय राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशांे के अनुपालन में 18, 19 एवं 20 मई को पैटी आफेन्स की विशेष लोक अदालत एवं 21 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत तथा आरबीट्रेशन वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी की अध्यक्षता में किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बतया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जायेगे। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन स्तर पर काफी अधिक संख्या में बैंकों के ऋण सम्बन्धी वाद तथा प्रशासन के शिकायती प्रार्थनापत्रों का निस्तारण भी किया जायंेगा। आम नागरिक अपना वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराना चाहते है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में अपना प्रार्थना देकर अपना वाद नियत कर निस्तारित करा सकतें हैं।


विडियों समाचार