शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का आयोजन

गंगोह [24CN] : आज शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के तत्वाधान में कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड रिसर्च सेण्टर द्वारा नेशनल डाॅक्टर्स डे मनाया गया। यह दिन डाॅक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है जो चैबीसों घण्टें अपनी सेवा प्रदान करते है। नेशनल डाॅक्टर्स डे का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज इस महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर डाॅक्टर्स लोगों को नया जीवन देने की हर संभव कोशिश कर रहे है। पहला नेशनल डाॅक्टर्स डे जुलाई 1991 मंे मनाया गया था। हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डाॅक्टर्स डे मनाया जाता हैं। इस दिन को मनानें का मकसद बेहतर स्वाथ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना और डाॅक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है। इस साल यानि 2021 नेशनल डाॅक्टर्स डे की थीम कोरोना वायरस से जोड कर ही रखी गई है-‘बिल्डिंग ए फेयरर-हैल्दियर वल्र्ड‘।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रहे है। यह शायद हमारें जीवन का सबसे कठिन समय हैै। डाॅक्टरों के लिए यह सुनिश्चित करना और भी मुश्किल हो गया है कि जो लोग संक्रमित है, उन्हे उचित चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहे। शोभित विश्वविद्यालय के डाॅक्टर्स और हेल्थकेयर स्टाफ जिस तरह से समाज के प्रति अपना योगदान देते रहे है और कडी मेहनत करते है इसके लिए उनका सम्मान हर दिन होना चाहिए न कि सिर्फ किसी विशेष दिन ही उनके द्वारा किए गए कार्या को सम्मान देना चाहिए। हेल्थकेयर सेक्टर में शोभित विश्वविद्यालय के डाॅक्टरों और मेडिक्ल स्टाॅफ का योगदान अतुलनीय है।

इस अवसर पर कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एण्ड रिसर्च सेण्टर के प्रिसिंपल डाॅ0 एस0 के0 पाठक ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाॅक्टर बिधाचन्द्र राय का जन्मदिन और पुण्यतिथि दोनों ही 1 जुलाई को होती है। इसलिए भारत में यह दिन डाॅ0 बिधानचन्द्र राॅय की पुण्यतिथि और जन्मदिन दोनों के रूप में मनाया जाता है। इस दिन डाॅक्टर्स के महत्व के बारें में लोगों को जागरूक किया जाता है एवं हमारें जीवन में डाॅक्टर्स के योगदान को सराहा जाता है।
नोडल अधिकारी डाॅ0 आरिफ नसीर ने कहा कि आशा करते है कि डाॅक्टर्स भविष्य में समाज की सेवा करते हुए सुरक्षित और स्वस्थ रहें। अभी हमें और मुश्किल और चुनौतीपूर्ण समय के लिए तैयार रहना होगा। कोरोना महामारी हर किसी के लिए मुश्किलों से भरी रही है। डाक्टर्स हर आपदा मंे देवदूत की तरह सामने आये हैं और समाज की बेहतरी के लिए अपने काम को पूरी लगन और निष्ठा से अंजाम दिया हैं। इस अवसर पर मेेडिकल काॅलेज के सभी डाक्टर्स एवं हेल्थेकेयर स्टाफ उपस्थित रहा।