दारुल उलूम में 30 अक्तूबर को होगा मदरसों का राष्ट्रीय सम्मेलन

- सम्मेलन में देशभर के मदरसों के संचालक होंगे शामिल
देवबंद [24CN]: देवबंद दारुल उलूम में कुलहिंद राब्ता-ए-मदारिस इस्लामिया का राष्ट्रीय सम्मेलन 30 अक्तूबर को आयोजित होगा। इसमें वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करने के साथ ही मदरसों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 29 अक्तूबर को कुलहिंद राब्ता-ए-मदारिस इस्लामिया की वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। जबकि 30 अक्तूबर को देशभर के मदरसों से प्रमुख उलमा देवबंद पहुंचेंगे और सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि दारुल उलूम ने कुलहिंद राब्ता-ए-मदारिस इस्लामिया का एक विभाग बनाया हुआ है। जिसका सम्मेलन समय-समय पर होता रहता है। सम्मेलन में मदरसों में शिक्षा व्यवस्था और उनके संचालन एवं समस्याओं के समाधान आदि पर चर्चा कर उन्हें बेहतर कार्य करने को प्रेरित करता है।