ऐतिहासिक होगा दिल्ली में होने वाला खटीक महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन: जौहरी

- सहारनपुर में खटीक महासभा की बैठक का दृश्य।
सहारनपुर [24CN]। अखिल भारतीय खटीक महासभा के दिल्ली में होने वाले 25वें स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 21 नवम्बर को होने वाले सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक होंगे। इनके अलावा खटीम समाज से विभिन्न राज्यों के मंत्रियों को भी आमंत्रित किय गया है। अखिल भारतीय खटीक महासभा के 25वें स्थापना दिवस पर दिल्ली में होने वाले सम्मेलन को लेकर शिवाजी नगर में अनिल धारिया के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जौहरी ने कहा कि महासभा का 25वां स्थापना दिवस इस साल दिल्ली में मनाया जा रहा है। यह सम्मेलन समाज को नई दिशा देने का काम करेगा। उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के अधिक से अधिक लोगों से साथियों सहित दिल्ली पहुंचने की अपील की।
प्रदेशाध्यक्ष नाथीराम पठेडिय़ा ने कहा कि महासभा पूरी तरह गैरराजनीतिक है और समाज से जुड़े लोग, वह चाहे किसी भी दल में हों, उन्हें ताकत देना महासभा का मकसद है। महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अनिल धारिया ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अपने सुझाव दिए। बैठक में आकाश पंवार, मदन सिह तितौरिया, राजेश जौहरी खटीक, विनय सवई, सन्नी, किरण वर्मा, चितरंजन मोगा आदि मौजूद रहे।