NDA की संसदीय दल की बैठक में बोल रहे नरेंद्र मोदी, आज सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा
नई दिल्ली: पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए के घटक दलों की बैठक जारी है। इस बीच नरेंद्र मोदी भी बैठक शामिल हुए। पीएम मोदी के इस बैठक में पहुंचते ही वंदे मातरम् और मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शाम को एनडीए के नेता अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं इससे पहले एनडीए दल की बैठक में पीएम मोदी बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले इस सदन में मौजूद सभी लोगों को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का स्वागत करने का अवसर मिला है। जो साथी विजयी होकर आए हैं, वो अभिनंदन के आभारी है। लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया है, मैं आज संविधान सदन के इस सेंट्रल हॉल से सिर झुकार उनको प्रणाम करता हूं।