‘नरेंद्र मोदी बड़ी प्रॉब्‍लम नहीं, आपने उन्‍हें सिर चढ़ा रखा है, वो सिर्फ…’, बोले राहुल गांधी

‘नरेंद्र मोदी बड़ी प्रॉब्‍लम नहीं, आपने उन्‍हें सिर चढ़ा रखा है, वो सिर्फ…’, बोले राहुल गांधी

कांग्रेस विपक्ष नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को राजधानी दिल्ली में ‘ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने उनकी सार्वजनिक छवि को नकारते हुए इस एक दिखावा बताया. दरअसल राहुल गांधी ने ये टिप्पणी तब की, जब उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या आप जानते हैं कि राजनीति में असली समस्या क्या है? इसपर एक शख्स ने प्रधानमंत्री का नाम लेकर जवाब दिया.

राहुल गांधी ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कोई ‘हौव्वा’ नहीं हैं. मीडिया वालों ने बस उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं उनसे मिल चुका हूं, उनके साथ कमरे में बैठा हूं. बस ‘शो’ हैं, कोई दम नहीं है.

OBC वर्ग को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने ‘ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं ‘हिंदू इंडिया’, जबकि 50 प्रतिशत हिंदू तो ओबीसी हैं. अगर हिंदू इंडिया है तो मीडिया और कार्पोरेट सेक्टर में ओबीसी क्यों नहीं हैं, बड़े-बड़े एंकरों को लिस्ट में ओबीसी क्यों नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि इनके सिस्टम में कोई OBC नहीं है. इसलिए हमने कहा है कि जहां भी कांग्रेस की सरकार होगी, हम जाति जनगणना करेंगे, ताकि हमें पता चले कि OBC वर्ग के लोगों की देश में कितनी भागेदारी और हिस्सेदारी है.

हर हिंदुस्तानी को मिले सम्मान और भागीदारी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि राहुल ने अगर किसी काम को करने का मन बना लिया है तो वो उस काम को छोड़ेगा या नहीं? मैं नहीं छोड़ने वाला हूं. जातिगत जनगणना तो मेरा पहला कदम है, मेरा लक्ष्य है कि आपके काम को हिंदुस्तान में सम्मान और भागीदारी मिले.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *