थाना नानौता पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल बरामद

थाना नानौता पुलिस ने तीन वाहन चोर किए गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल बरामद
  • सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर व बरामद मोटरसाइकिलें।

सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी इंजन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार वादिया श्रीमती संगीता पतनी जितेंद्र निवासी ग्राम तिलफरा ने विगत दिवस थाने में दी तहरीर में बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से उसकी मोटरसाइकिल संख्या-यूपी11 -सीएच 7376 चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। थाना नानौता प्रभारी अमित नागर, उपनिरीक्षक धीरज सिंह, लोकेश कुमार व नीरज सिंह ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों सोनू पुत्र धर्मपाल, संदीप पुत्र राजवीर सिंह व अश्वनी उर्फ बिट्टू पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम भावसी रायपुर थाना नानौता भारी झाल नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर भारी झा से हमामपुर जाने वाली कच्ची नहर पटरी के पास से चोरी की 8 अन्य मोटरसाइकिलें और एक इंजन स्कूटी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान दबोचे गए आरोपियों ने बताया कि हम नशा करने के आदी हैं जिसके लिए हमें पैसे की जरूरत पड़ती है। इसएि हम नानौता व आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं तथा उन्हें औने-पौने दामों में बेचकर अपनी नशे की लत पूरा करते हैं। आज भी हम बरामद मोटरसाइकिलों को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार