नानौता पुलिस ने दबोचे तीन शातिर चोर
- सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर चोर।
नानौता। थाना नानौता पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, नगदी व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस ने थाना प्रभारी नवीन कुमार सैनी व उपनिरीक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में रात्रि में गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों दीपक पुत्र सुरेश, सचिन पुत्र यशपाल सिंह व अमन पुत्र राजेश निवासीगण हसनपुर चुंगी थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक गैस टंकी का कार्बेट रखने का डिब्बा, 200 रूपए की नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हमने कुछ दिन पूर्व देवबंद रोड स्थित एक दुकान के सामने से गैस की टंकी व उसके पास रखी टंकी का कार्बेट का डिब्बा चोरी किया था। चोरी की गई गैस की टंकी को हम बरामद ई-रिक्शा में लादकर ले गए थे जिसे हमने राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था। बरामद 2000 हजार रूपए इसी टंकी के हैं। आज भी हम चोरी करने की फिराक में थे तभी हमें पुलिस ने पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं जिनके खिलाफ अलग-अलग मामलों क्रमशः 4, 4 व तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
