अबू आजमी को लेकर अखिलेश पर बरसे नाना पटोले और उद्धव, जमकर सुना दी खरी खोटी

अबू आजमी को लेकर अखिलेश पर बरसे नाना पटोले और उद्धव, जमकर सुना दी खरी खोटी

मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित किए गए सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि अपनी टिप्पणी वापस लेने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अपने कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो बयान में, आज़मी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, लेकिन सदन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने विधानसभा के बाहर की गई टिप्पणी को वापस ले लिया, ”फिर भी मुझे निलंबित कर दिया गया।”

इससे पहले दिन में, राज्य विधानसभा ने आजमी को बजट सत्र के अंत तक सदन से निलंबित करने के लिए सर्वसम्मति से ध्वनि मत से एक प्रस्ताव पारित किया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि आजमी की औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली टिप्पणी मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान है। सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन ने इस मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव को खरी खोटी सुनाई है।

उद्धव ठाकरे ने कहा-हमेशा के लिए निलंबित करना चाहिए

अबू आजमी के विवादित बयान और उनके निलंबन पर शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि अबू आजमी को सिर्फ बजट सत्र तक ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए निलंबित कर देना चाहिए।अखिलेश को आपत्ति जताना है तो जताने दीजिए.. लेकिन यहां पूरे महाराष्ट्र ने आपत्ति जताया है, अगर अखिलेश) चाहते हैं तो उनको अबू आजमी को उत्तर प्रदेश से चुनकर लाएं। वो सच जानते हैं क्या?

कांग्रेस नेता नाना पटोले बोले-सबको मालूम है

जो महाराष्ट्र में महापुरुषों का अपमान करता होगा उसके ख़िलाफ़ कारवाई होनी चाहिए, पर जो लोग महापुरुषों का अपमान कर रहे है उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ जाति धर्म के आधार पर कार्रवाई ना हो। अन्य लोग भी हैं जिन्होंने महापुरुषों का अपमान किया है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? यही सवाल हमारा है। अबू आज़मी किस के साथ हैं सभी को मालूम है। उन्होंने एनडीए की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचारी है इसमें कई लोग हैं, अब शिंदे के लोग कह रहे हैं कि वह अफ़ेडेविट शिंदे नहीं बल्कि फडणवीस के ख़िलाफ़ है जो भी हो जांच होनी चाहिए।


विडियों समाचार