नकुड़ उपजिलाधिकारी का सीयूजी नंबर हुआ बेमानी, नहीं सुनती काल

नकुड़ उपजिलाधिकारी का सीयूजी नंबर हुआ बेमानी, नहीं सुनती काल

नकुड़/नोएडा: तहसील कोर्ट नकुड़ की उपजिलाधिकारी का सीयूजी नंबर बेमानी बन कर रह गया है। सीयूजी नंबर की फोन काल को उपजिलाधिकारी महोदया कभी रीसीव नहीं करती है।

उपजिलाधिकारी के सीयूजी नंबर रीसीव नहीं करने से क्षेत्रवासियों में रोष है। नकुड़ तहसील में जब से संगीता राघव ने उपजिलाधिकारी का कार्यभार संभाला है तब से शासन द्वारा उपजिलाधिकारी को दिया गया सीयूजी नंबर एक डब्बा मात्र बनकर रह गया है। इस नंबर पर आने वाली काल को उपजिलाधिकारी कभी रीसीव नहीं करती है। उपजिलाधिकारी का सीयूजी नंबर किसी कर्मचारी के पास रहता है, वो कर्मचारी ही काल रीसीव करता है और हर बार उपजिलाधिकारी की व्यस्त होने की बात कहता है।

दरअसल शासन द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सीयूजी नंबर इस उद्देश्य के साथ दिए गए थे कि प्रशासनिक अधिकारी इन नंबरो के माध्यम से क्षेत्र की जनता की समस्या को सुन सके और उसका निस्तारण कर सके। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित भी किया था कि वे सीयूजी नम्बर वाला मोबाइल फोन स्वयं अपने पास रखें और स्वयं लोगों की समस्याओं को सुने। मुख्यमंत्री ने इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था। मगर शायद मुख्यमंत्री का यह निर्देश नकुड़ उपजिलाधिकारी संगीता राघव पर लागू नहीं होता है।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने 24 सिटी न्यूज से बात करते हुए कहा कि हाँ कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भी उपजिलाधिकारी महोदया द्वारा फोन नहीं उठाने की बात बताई है। यह वास्तव में विकट परिस्थिति है। उपजिलाधिकारी तहसील स्तर पर सबसे बड़ा अधिकारी होता है, यदि उपजिलाधिकारी महोदया सीयूजी नंबर पर समस्या नहीं सुनेगी तो समस्याओं का क्या हल कर पाएगी? क्षेत्र में जमीनो पर अवैध कब्जे जोरों पर है ग्राम धलापड़ा में करोड़ों रुपये की भूमि प्रशासन की नाक के नीचे विधर्मियों द्वारा कब्जा ली गई है। क्या यह प्रशासन की सहमति के बिना संभव है? डुभर किशनपुर में लोगों की व्यक्तिगत जमीन व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे करा दिए गए है। उपजिलाधिकारी महोदय ग्रामीणों की समस्या तक सुनने के लिए तैयार नहीं है। वास्तव में विकट परिस्थिति है।

हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक ब्रजवीर सिंह ने कहा कि उपजिलाधिकारी बिल्कुल भी फोन नहीं उठाती है। यह पहली बार है कि कोई अधिकारी फोन ही नहीं उठाए। उन्होंने कहा इस संबंध में क्षत्रिय विधायक को बताया जा चुका है लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ। क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जों व अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनके टेबल पर यह कच्चा चिठा रखेंगे।

24सिटी न्यूज ने उपजिलाधिकारी के फोन नहीं उठाने की शिकायत पर अपने स्तर पर दिनांक 29 अप्रैल, दोपहर 12:08 बजे उपजिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर काल किया। कॉल करने पर किसी कर्मचारी ने फोन उठाया व उपजिलाधिकारी के व्यस्त होने की बात कही। कर्मचारी ने पूछने पर अपना नाम तक नहीं बताया।


विडियों समाचार