नकुड निवासी आशीष ने नेट परीक्षा मे 14 वीं रेंक हासिल कर नगर का मान बढाया

नकुड निवासी आशीष ने नेट परीक्षा मे 14 वीं रेंक हासिल कर नगर का मान बढाया
  • नेट मे सफलता प्राप्त करने वाले आशीष वत्स

नकुड 20 फरवरी इंद्रेश। नकुड निवासी आशीष वत्स ने युजीसी नेट की परीक्षा मे 18 वीं रेंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है।

नगर के मौहल्ला महादेव निवासी ईश्वरचंद शर्मा के पुत्र आशीष वत्स ने युजीसी द्वारा आयोजित नेट लाईफ साईसं की परीक्षा में 99.54 परसेंटाईल प्राप्त किये है। इस परीक्षा में आशीष ने 14 वी रैंक प्राप्त की है। आशीष वत्स वर्तमान में सहारनपुर के एस डी इंटर कालेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता है। 2021 मे माध्यमिक शिक्षा परीषद में आशीष ने प्रदेश मे 7 वी रेंक हांिसल की थी ।

आशीष ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिये लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर तैयारी करनी चाहिए। उनकी सफलता पर उनके पिता ईश्वर चंद , माता सुमनदेवी व चाचा उमेशशर्मा व आदेश व रजनीश शर्मा ने उन्हे बधाई दी हैं।