नकुड: पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप मे महिला को जेल भेजा
नकुड [इंद्रेश]। थाना पुलिस ने साल्हापुर मे एक माह पूर्व महिला की दहेज हत्या के आरोप मे मृतका की सास को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरिक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि साल्हापुर मे पांच दिसंबर को एक विवाहिता की संदिग्ध रूप से मौत हो गयी थी। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के खिलाफ देहज हत्या का मामला दर्ज कराया था। आज पुलिस ने इस मामले मे वांछित चल रही मृतका की सास नत्थो पत्नी प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया। मृतका का पति व ससुर पहले ही जेल भेजे जा चुके है।