नकुड पुलिस ने सहारनपुर का टोप टेन अपराधी पकडकर जेल भेजा

नकुड पुलिस ने सहारनपुर का टोप टेन अपराधी पकडकर जेल भेजा
  • पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड 18 मार्च इंद्रेश।  कोतवाली पुलिस ने नशा तश्कर को गिरफतार कर उसके कब्जे से ढाइ्र सौ ग्राम अवैध चरस बरामद की है। आरोपी जनपद का टाप टेन अपराधी बताया जा रहा है।

प्रभारी निरिक्षक धमेंद्र गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिढाव गावं के पास कपूरी निवासी अहसान पुत्र रियासत को पकड कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 250 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी जनपद का टोप टेन अपराधी बताया जा रहा है। बताया जा रहा हे कि आरोपी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों मे विभिन्न अपराधो मे 29 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्अ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


विडियों समाचार