नकुड पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफतार कर चोरी की तीन बाईक बरामद की
- फोटो पुलिस हिरासत मे आरोपी
नकुड 19 दिसंबर इंद्रेश। नकुड पुलिस ने वाहन चोरो के खिलाफ दमदार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाईक बरामद की है।
कोतवाल जसबीरसिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को अंबेहेटा के मौ0 झाबरी निवासी मेहेरबान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बाईक अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर पुलिस ने बोडपुर निवासी तारिक व फारूख को गिरफतार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गयी बाईक के अलावा दो अन्य बाईक बरामद की हैं ।
इस कार्रवाई मे शामिल एसआई नरेंद्र भडाना, मतीन अहमद, प्रमोद शर्मा , प्रताप सिंह व आकाश धामा आदि ने बताया कि आरोपियो को जेल भेज दिया गया हैं पकडे गये अरोपियो के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानो मे मुकदम दर्ज है।