नकुड पुलिस ने भुठभेड के मे दो नशा तस्करो को गिरफतार कर स्मैक बरामद की

नकुड पुलिस ने भुठभेड के मे दो नशा तस्करो को गिरफतार कर स्मैक बरामद की
फोटो पुलिस हिरासत मे आरोपी

पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक सेंटरो कार व बाईक भी जब्त की

नकुड 16 नवबंर इंद्रेश।  कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो नशा तश्कारो को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से हथियार व अवैध स्मैक बरामद की है।

कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि शेरमउ रोड पर खोसपुरा के पास गश्त के दौरान सडक के किनारे एक सेंटरो कार खडी मिली । कार के बराबर मे ही दो युवक खडे थे। जबकि पास एक बाईक सवार युवक उन्हे कुछ दे रहा था। पुलिस ने शक होने पर उनसे पुछताछ की तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए दो युवको को दबोच लिया।पुलिस को तलाशी मे उनके कब्जे से दो तमंचे , कारतूस के अलावा सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

पुलिस ने सेंटरो कार व पल्सर बाईक जब्त कर ली । पकडे गये बदमाशों की पहचान वासिल उर्फ वाशिद पुत्र शमशाद निवासी खानपुर गुज्जर व दिलशाद उर्फ दिल्ला निवासी बाढीमाजरा के रूप मे हुई। पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस का दावा है कि आरोपियो के खिलाफ गंगोह थाने मे पहले भी अपराधिक मकदमे पंजिकृत है।

इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम धौलापडा निवासी मोबिन उर्फ भूरा को गिरफतार किया है। पुलिस के अनुसार मोबिन गेंगस्टर मे वांछित है। उसके खिलाफ विभिन्न थानो मे आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मोबिन को जेल भेज दिया है।


विडियों समाचार