नकुड: पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर 15 किलो डोडा पोस्त बरामद किया

नकुड [इंद्रेश]। थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों को 15 किग्रा डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाल सुशील कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात मिली सूचना के आधार पर मैन बाजार में तीन व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से पांच पांच किग्रा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकडे गये व्यक्तियों में गौरव मेहेरा, महावीर व अमित कुमार है। तीनों हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले है।

 

शांतिसमिति की बैठक में कोतवाल ने शांति बनाये रखने की अपील की

उधर कोतवाल सुशील कुमार ने आगामी छः दिसबंर को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। यंहा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोतवाल ने कहा कि यह क्षेत्र आपसी भाई चारे के लिए जाना जाता है। सभी को अपनी इस अनूठी पंरपरा को कायम रखना चाहिए।

पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि नकुड क्षेत्र मे कभी किसी ने आपसी सदभाव को बिगाडने का काम नंही किया। चाहे कोई भी अवसर रहा हो। यंहा के लोगो ने हमेशा शांति व्यवस्था बनाये रखने मे प्रशासन का सहयोग किया है। यह परंपरा हमेशा कायम रहेगी।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज, अरसलान खान, संदीप कर्णवाल, जावेद सफी, आसिफ राणा, दिलदान खान, इरफान पठान, विपुल गुप्ता, सलेखचंद बर्मन, अमित कपिल, इदरीश आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार