हापुड में अधिवक्ताओ पर पुलिस की बर्बरता के विरोध मे नकुड बार संघ ने काम बंद कर ज्ञापन दिया

हापुड में अधिवक्ताओ पर पुलिस की बर्बरता के विरोध मे नकुड बार संघ ने काम बंद कर ज्ञापन दिया
  • एसडीएम को ज्ञापन देते अधिवक्ता

नकुड 1 सितबंर इंद्रेश। अधिवक्ताओ पर पुलिसिया बर्बरता व गाजियाबाद मे चेंबर मे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करने के विरोध मे तहसील बार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरोपी पुलिस अधिकारियो को निलंबित करने व अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिये कडे कदम उठाने की मांग की है।

तहसील बार संघ की बैठक मे सभी अधिवक्तओ ने हापुड में अधिवक्ताओ पर पुलिस लाठीचार्ज व दुव्र्यवहार की कडी निंदा की । कहा कि नकुड बार संघ इस निर्णायक घडी मे हापुड बार संघ के साथ है। बैठक में आरोपी पुलिसकर्मियो व अधिकारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने व दोषियो को सजा दिलाने की मांग की गयी। बार संघ ने गाजियाबाद की सदर तहसील मे चेंबर में एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करने की घटना की भी निंदा की गयी ।

बार संघ ने कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक व्यवस्था व कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। अधिवक्ता को गोली मारने वाले बदमाशो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए। बार संघ ने हापुड की घटना की जांच के लिये गठित समिति के औचित्य पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट के रिटार्यड जज व बार काउंिसल के अध्यक्ष के साथ जांच समिति का गठन करने की मांग की। अधिवक्ताओ ने चेताया कि यदि अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून लागु नंही किया गया तो पूरे प्रदेश मे आंदेालन होगा। अधिवक्ताओ ने अपनी मांगो के समर्थन मे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अजय कुमार अंबस्ट को दिया।

इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, महासचिव राकेश राणा, मोहरचंद , महावीरसिंह, हरपालसिंह, देवेंद्र कुमार, सुशील चैधरी, आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार