यूपी उपचुनाव से पहले अब्दुल्ला आजम से मिलने हरदोई जेल पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर, कर दिया ये बड़ा एलान
आजम परिवार क साथ हूं: चंद्रशेखर
आजम खां के परिवार से पारिवारिक रिश्ते बताते हुए उन्होंने कहा कि हर मुसीबत में यह परिवार उनके साथ रहा है और वह स्वयं आजम परिवार के साथ में हैं। इस परिवार की लड़ाई को वह सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे। जो लोग और अधिकारी जुल्म कर रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहते हैं कि संकट के बादल छटने पर उनसे भी हिसाब लिया जाएगा।
उपचुनाव के दौरान मुलाकात पर क्या बोले चंद्रशेखर
उपचुनाव के दौरान मुलाकात पर पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसे किसी भी रूप में लिया जाए, लेकिन वह पारिवारिक रूप में आए हैं। सांसद चंद्रशेखर ने जेल के बाहर हरदोई में रहने वाले ही अब्दुल्ला आजम के मौसा व मौसी से बातचीत की, कहा कि अब्दुल्ला आजम शेर है और उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। जेल में मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने अंबेडकर पार्क स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।