डोर टू डोर कूड़े के लिए नगरायुत्तफ ने खुद अध्किारियों का दरवाजा खटखटाया
- सहारनपुर में हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत करते मंडलायुत्तफ डॉ.लोकेश एम.।
सहारनपुर। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर निगम के ”10 तक डोर टू डोर अभियान की शुरुआत मंडलायुत्तफ डॉ.लोकेश एम ने आपिफसर्स कॉलोनी से हरी झंडी दिखाकर की।
नगरायुत्तफ गजल भारद्वाज ने स्वयं ऑपिफसर्स कॉलोनी में घर-घर जाकर अध्किारियों का दरवाजा खटखटाया। निगम टीम ने अध्किारियों के स्टापफ को गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के प्रति जागरुक किया। अभियान के दौरान जिला जज श्रीमती बबीता रानी, उपाध्यक्ष प्राध्किरण आशीष कुमार, एडीएम प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एडीएम वित्त रजनीश मिश्र,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सहित अन्य अध्किारियों के घर पर दस्तक दी गयी।
अभियान की शुरुआत करते हुए मंडलायुत्तफ डॉ.लोकेश एम ने कहा कि अभी लोगों को सही तरह से यह जानकारी नहीं है कि गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग कैसे करना है और गीले कूडेघ् से कैसे खाद बनानी है। उन्होंने निगम कर्मचारियों व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स से कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरुक करते हुए इसे उनकी आदत में शुमार करें। जिलाध्किारी अखिलेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्रा में शहर और कस्बों में कापफी कार्य हुआ है लेकिन अभी इस पर और ध्यान देना होगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए वे नगर निगम के स्वच्छता और 10 तक डोर टू डोर अभियान में सहयोग करें।
नगरायुत्तफ गजल भारद्वाज ने बताया कि ऑपिफसर्स कॉलोनी को जीरो वेस्ट कॉलोनी के रुप में एक आदर्श कॉलोनी बनाने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत ऑपिफसर्स कॉलोनी से की गयी है ताकि शहर के लोग इससे प्रेरणा ले सकें। अभियान के दौरान कॉलोनी में करीब एक दर्जन वाहनों के साथ एक रैली भी निकाली गयी। निगम कर्मचारी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग, पफोर्स व स्पेस के वालंटियर्स हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। स्पेस सोसायटी के कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गीले-सूखे कूड़े के लिए लोगों को जागरुक किया।
निगम द्वारा जागरुकता के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरु किया गया। हस्ताक्षर वॉल पर जिलाध्किारी सहित सभी अध्किारियों द्वारा हस्ताक्षर भी किये गए। रैली में उत्तफ अध्किारियों के अलावा अपर नगरायुत्तफ राजेश यादव व एस के तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव व अंकुर वर्मा, सहायक नगरायुत्तफ अशोक प्रिय गौतम, सहारनपुर के स्वच्छता अम्बेसडर डॉ. वीरेन्द्र आजम, जेडएसओ राजीव चौध्री, मुख्य सपफाई निरीक्षक चंद्रपाल सिंह व इंद्रपाल सहित अनेक सपफाई निरीक्षक तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स आदि शामिल रहे।