shobhit University Gangoh
 

नगरायुक्त शिपू गिरी ने निगम में विधिवत् कार्यभार संभाला

नगरायुक्त शिपू गिरी ने निगम में विधिवत् कार्यभार संभाला
  • सहारनपुर में नवागत नगरायुक्त का स्वागत करते व्यापारी प्रतिनिधि। कार्यभार ग्रहण करते एवं कार्यालयों का निरीक्षण करते नवागत नगरायुक्त शिपू गिरी।

सहारनपुर। नवागत नगरायुक्त शिपू गिरी ने आज सुबह नगर निगम में अपना विधिवत् कार्यभार संभाल लिया। एकाउंट विभाग में पहुंचकर उन्होंने वित्तीय प्रभार भी ग्रहण किया। उन्होंने नगर निगम के सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का समय-समय पर स्वयं आकलन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्यो में और अधिक सुधार होगा बल्कि कार्यो को गति भी मिलेगी।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान निगम परिसर व विभागों में साफ सफाई की प्रशंसा की तथा वायरिंग को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। मूल रुप से बलिया निवासी नगरायुक्त शिपू गिरी वर्ष 2017 बैच के आईएएस अधिकारी है और इससे पूर्व असिस्टेंट मजिस्ट्रेट श्रावस्ती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली, सीडीओ प्रयागराज, नगरायुक्त वाराणसी तथा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर रह चुके हैं। नगरायुक्त शिपू गिरी के निगम कार्यालय पहुंचने पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित निगम के सभी अधिकारियों ने स्वागत किया।

नवागत नगरायुक्त ने केवल औपचारिक निरीक्षण नहीं किया, बल्कि उन्होंने सभी विभागों में बैठककर उन विभागों के विभागाध्यक्षों से कार्यो की आवश्यक जानकारी ली। निर्माण विभाग का निरीक्षण करते हुए मुख्य अभियंता निर्माण से निर्माण कार्यो के लिए बजट, सीएम ग्रिड आदि के सम्बंध में जानकारी ली। जबकि जलकल विभाग के महाप्रबंधक से टियूववैलों की संख्या, ठेकेदारों की संख्या, सीवरेज सिस्टम और उसके रखरखाव तथा कितने घरों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है, आदि जानकारी ली। उन्होंने दोनों अधिकारियों से शहर में जलभराव की स्थिति की जानकारी लेते हुए समय से नाले-नालियों की सफाई कराने पर बल दिया।

उन्होंने टैक्स जमा कराने आये एक सीनियर सिटीजन से भी उनके आने का कारण और उन्हें कोई परेशानी तो नहीं हुई, इस सम्बंध में जानकारी ली। गैराज का निरीक्षण करते हुए गाडिय़ों के रखरखाव आदि के सम्बंध में जानकारी ली। नगरायुक्त ने सम्पत्ति विभाग व रिकॉर्ड रुम के निरीक्षण के दौरान वहां साफ सफाई की तारीफ की, और समस्त रिकॉर्ड का डिजीटाइजेशन कराने के निर्देश दिए।  बाद में उन्होंने स्मार्ट सिटी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की जानकारी ली।

Jamia Tibbia