नगरायुक्त ने पैदल घूमकर किया खात्ताखेड़ी का निरीक्षण

नगरायुक्त ने पैदल घूमकर किया खात्ताखेड़ी का निरीक्षण
  • सहारनपुर में खात्ताखेड़ी क्षेत्र में पैदल घूमकर निरीक्षण करते नगरायुक्त शिपू गिरि।

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज दोपहर में निगम अधिकारियों के साथ खात्ताखेड़ी क्षेत्र में दो किलोमीटर तक पैदल गली-गली घूमकर निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमार्ग के निर्माण, गली नंबर 11 की स्थिति, निगम की खाली पड़ी भूमि तथा नवनिर्मित शौचालय आदि के संबंध में अधिकारियों से मौके पर ही जानकारी ली।

नगरायुक्त शिपू गिरी निगम के अधिशासी अभियंता जल व पथ प्रकाश प्रभारी वी बी सिंह व सम्पत्ति प्रभारी सुधीर शर्मा के साथ आज दोपहर खत्ताखेड़ी पहुंचे। उन्होंने वार्ड 56 खत्ताखेड़ी के पार्षद प्रतिनिधि भूरा मलिक, वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि डॉ. एहतेशाम व वार्ड 60 के पार्षद प्रवेज मलिक तथा क्षेत्र के लोगों के साथ मुख्यमार्ग का पैदल घूमकर निरीक्षण किया। पार्षद प्रतिनिधि भूरा मलिक ने मुख्य मार्ग के अलावा काफी समय से निर्मित सार्वजनिक शौचालय को चालू न किये जाने तथा गली नंबर 11 की कच्ची अवस्था से नगरायुक्त को अवगत कराते हुए बताया कि स्कूल की छात्राओं को बारिश की अवस्था में कीचड़ भरी गली से गुजरना पड़ता है। उन्होंने निगम की खाली पड़ी पार्क की जमीन की चारदीवारी कराने की भी मांग की।

नगरायुक्त ने सडक़ निर्माण के संबंध में अधिकारियों को आकलन कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने पूर्व में निगम के स्वामित्व में रही (अब दूरसंचार के पास) भूमि के संबंध में भी जानकारी मांगी जिस पर सम्पत्ति प्रभारी सुधीर शर्मा व लेखपाल ने मौके पर ही जानकारी दी। जिस पर नगरायुक्त ने पत्रावली ई-ऑफिस पर भेजने के निर्देश दिए। वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि डॉ. अहतेशाम तथा वार्ड 60 के पार्षद प्रवेज मलिक ने भी खत्ताखेड़ी के अंतर्गत आने वाले अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की। क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने नगरायुक्त को मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए नगरायुक्त को एक ज्ञापन भी दिया। इस दौरान उक्त के अलावा क्षेत्र के नफीस मलिक, महफूज मलिक, सरफराज खां, मुजम्मिल मलिक,  फरमान, सलमान अहमद, खालिक व सलीम राव आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *