सलाधार बारिश के बीच नगरायुक्त ने किया काशीराम कॉलोनी का निरीक्षण

- सहारनपुर में कॉलोनीवासियों से कॉलोनी की समस्याओं की जानकारी लेते नगरायुक्त शिपू गिरि।
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज मूसलाधार बारिश के बीच दिल्ली रोड स्थित काशीराम कॉलोनी का निरीक्षण किया। उन्होंनें वहां जलभराव देखकर जल निकासी और स्थायी समाधान के लिए निर्माण विभाग को नाला निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने जलकल विभाग को पुरानी पाइप लाइनों को चैक कराकर बदलने तथा कॉलोनी में शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ फिल्टर प्लांट लगाने के भी निर्देश दिए।
मूसलाधार बारिश के बीच करीब तीन बजे नगरायुक्त शिपू गिरि अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सहित नगर निगम अधिकारियों की टीम के साथ दिल्ली रोड स्थित काशीराम कॉलोनी पहुंचे। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व अधिवक्ता विपुल पंवार ने जलभराव की स्थिति दिखाते हुए नगरायुक्त को बताया कि कॉलोनी से कहीं भी जल निकासी का रास्ता नहीं है, छोटी नालियों में कूड़ा कचरा भर जाने के कारण उनसे भी पानी नहीं निकल पा रहा है। भारी वर्षा के बीच एकत्रित कॉलोनी वासियों ने एक स्वर में जल निकासी का इंतजाम कराने पर जोर दिया। इस पर नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक अमर ज्योति को नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को कॉलोनी में जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराने के निर्देश देते हुए नाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सडक़ निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण और निगम की खाली पड़ी भूमि पर चारदीवारी कराकर पार्क बनाने के भी निर्देश दिए। विपुल पंवार ने नगरायुक्त को अवगत कराया कि कॉलोनी वासियों के सामने शुद्ध पेयजल की भी परेशानी रहती है। इस पर नगरायुक्त ने महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार को कॉलोनी में लगाये जा रहे 15 हॉर्स पावर के मिनी टयूववैल से इंटरकनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा करने तथा पुरानी पाइप लाइनों को चैक कराकर बदलवाने का कार्य कराने के लिए कहा।
नगरायुक्त ने कॉलोनी में आर ओ फिल्टर प्लांट लगाने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने बाद में मवीकलां शमशान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद सहित निर्माण व स्वास्थय विभाग के अनेक अधिकारी तथा पार्षद प्रतिनिधि मैनपाल आदि शामिल रहे।
