नगरायुक्त ने छठ पूजा के लिए किया घाटों का निरीक्षण

नगरायुक्त ने छठ पूजा के लिए किया घाटों का निरीक्षण
  • सहारनपुर में घाटों का निरीक्षण करते नगरायुक्त शिपू गिरि व अन्य अधिकारी।

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम अधिकारियों के साथ छठ पूजा की तैयारियों के लिए शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया और आयोजकों से विचार विमर्श कर तैयारियों को अंतिम रुप देने के निर्देश दिए।

उन्होंने दशहरा, गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मद्दे नजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए विशेष साफ सफाई कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि छठ पूजा की तैयारियों के लिए आज अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह व जेडएसओ राजीव चैधरी आदि के साथ गंगोह रोड स्थित बड़ी नहर छठ पूजा घाट पहुंचे।

उन्होंने छठ पूजा से पूर्व नहर व आसपास की साफ-सफाई तथा रंगाई पुताई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि तैयारियों में कहीं कोई कोताही न बरती जाए। इसके बाद नगरायुक्त ने महाड़ी स्थित स्वच्छ कुण्ड का भी निरीक्षण किया और इस संभावना पर विचार किया कि छठ पूजा का पर्व उक्त कुण्ड पर भी मनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल महासभा के पदाधिकारियों को बुलाकर इस पर विचार विमर्श किया जाए तथा उनके सुझाव लेकर छठ पूजा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जाए। उन्होंने बाबा लालदास बाड़ा घाट का भी निरीक्षण किया और वहां भी छठ पर्व से पूर्व नदी व आसपास की साफ-सफाई के निर्देश दिए।

उन्होंने इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती तथा दशहरा पर्व के दृष्टिगत अनेक मार्गो व क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए विशेष साफ सफाई कराने के निर्देश अपर नगरायुक्त मृत्युंजय व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह तथा वहां मौजूद दोनों मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद को दिए।