नफे सिंह हत्याकांड: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गोवा से किया गिरफ्तार, कपिल सांगवान गिरोह के हैं शूटर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईएनएलडी नेता नफे सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी हत्या के बाद गोवा भाग गए थ
दोनों आरोपी हैं नंदू गैंग के शार्प शूटर
दोनों आरोपियों की पहचान आशीष और सौरभ के रूप में हुई है। दोनों इंग्लैंड में छिपे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के शूटर हैं। हत्या के बाद सभी गोवा भाग गए थे।
पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों शूटर नजफगढ़ के ही रहने वाले हैं और नंदू के सक्रिय शूटर हैं। नंदू भी नजफगढ़ का रहने वाला है। इनमें से सौरभ पर पहले के भी तीन केस हैं।
जागरण ने सबसे पहले किया था नंदू के हाथ होने का खुलासा
दैनिक जागरण ने हत्या के अगले दिन सबसे पहले यह पर्दाफाश किया था कि नंदू के शूटरों ने नफे सिंह राठी की हत्या की है।
यही नहीं जागरण ने शूटरों के नाम का भी पर्दाफाश कर दिया था। स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त आरपी उपाध्याय ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।