नड्डा ने मांगा पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का इस्तीफा
नई दिल्ली:पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जेपी नड्डा का दावा है कि जब प्रधानमंत्री का काफिला फंसा था तो मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने और मुद्दे को सुलझाने से मना कर दिया. पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के डर की वजह से कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने का हर संभव हथकंडा आजमाया है.