महाराष्ट्र BJP में रार पर विराम, मुंडे बोलीं- मेरे नेता मोदी, नड्डा शाह

मुंबई: महाराष्ट्र बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महासचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे को एक सिरे से खारिज करती हूं. क्या मैंने आप सब से इस्तीफा मांगा था? मैं नहीं चाहती हूं कि आप लोग मेरे लिए किसी भी तरह का बलिदान करें. मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि मेरे समुदाय से आने वाले सदस्य (भागवत कराड) को पार्टी ने मंत्रिपद दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, मुंडे साहब (गोपीनाथ मुंडे) ने हमेशा समाज के निचले तबके के लोगों को उच्च पदों पर बैठाया. उन्होंने मुझे और प्रीतम को मंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं लाया था. जब उनका निधन हुआ तो महाराष्ट्र बीजेपी ने मुझे मंत्रिपद की पेशकश की लेकिन मैंने मंत्रिपद लेने से इनकार कर दिया था. प्रीतम और मुझे मंत्रिपद की इच्छा नहीं है.
पंकजा मुंडे ने आगे कहा कि मैं पार्टी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम करता हूं. मेरे नेता नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा हैं. आज मैंने अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की है, क्योंकि हमारे कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी, मेरे इन कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मानना था कि मुझे भी कैबिनेट विस्तार में जगह मिलनी चाहिए थी. जिसके लिए मैंने उन्हें काफी समझाया बुझाया है.