ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ही मेरा प्रथम लक्ष्य: मोनू शिवा

ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ही मेरा प्रथम लक्ष्य: मोनू शिवा
  • नवनिवार्चित ग्राम प्रधान का स्कूल स्टाफ व ग्रामीण स्वागत करते हुऐ

देवबंद [24CN] : ग्राम जटोला दामोदरपुर के नवनिवार्चित ग्राम प्रधान मोनू शिवा का ग्राम पंचायत के सम्बद्ध ग्राम निविदा के परिषदीय स्कूल में स्कूल स्टाफ तथा ग्राम के गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।

सोमवार को ग्राम जटोला दामोदरपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मोनू शिवा का परिषदीय स्कूल में प्रधान अध्यापक प्रमेश कुमार व स्टाफ ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक प्रमेश कुमार ने ग्राम प्रधान को बताया कि उनके स्कूल की दो बडी समस्या है, जिनमें एक स्कूल प्रांगण गहराई मे होने के कारण पानी भर जाता है तथा स्कूल भवन का लेंटर सिलाबी ले रहा है जिसकी मरम्मत करना आवश्यक है। ग्राम प्रधान ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शिघ्र समाधान कराया जायेगा। ग्रामीणों ने भी प्रधान को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को शासन द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकरी दी और आश्वासन दिया कि वह आपके सुख दुःख में 24 घंटे खडा रहेगा। स्कूल में ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक प्रमेश कुमार ने सयुक्त रूप से पौधारोपण किया। इस अवसर पर शिक्षक मौ० अखलद, उमा देवी, प्रवेश कुमार, सीमा सैनी, जोनी कुमार, मौ० इन्तजार ,शिव कुमार, कैलाशो देवी, श्रवण कुमार और मैनपाल उपस्थित रहे।


विडियों समाचार