इंदौर की तरह सहारनपुर को नंबर वन लाना मेरा सपना – नगरायुक्त

इंदौर की तरह सहारनपुर को नंबर वन लाना मेरा सपना – नगरायुक्त
  • सहारनपुर में नगरायुक्त का अभिनंदन करते स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि सहारनपुर को इंदौर की तरह नंबर वन लाना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि गोल्ड सम्मान पूरे सहारनपुर और उसके नागरिकों का सम्मान है। इस सम्मान को बनाये रखने के लिए शहर के लोगों को चाहिए कि वे सहारनपुर को नंबर वन लाने का संकल्प लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने गोल्ड सम्मान का श्रेय मेयर संजीव वालिया, निगम के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सहयोगी संगठनों, पार्षदों व शहर के नागरिकों को देते हुए कहा कि यह टीम वर्क से ही संभव हो सका है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने यह बात आज स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की सिटीजन इंगेजमेंट प्रतियोगिता में सहारनपुर को गोल्ड सम्मान मिलने पर मैरीना एजुकेशन सोसायटी, नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किये जाने पर कही। उन्होंने कहा कि शहर को एक आदर्श शहर बनाने और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लंबा रास्ता तय करना है और यह शहर के नागरिकों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक शहर के लोग स्वच्छता, शिक्षा और वैक्सीनेशन आदि स्वास्थय सेवाओं की दृष्टि से जागरुक नहीं होंगे तब तक हम नंबर वन नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि शहर की पांवधोई नदी की सफाई के लिए कर्मचारियों का एक विशेष गैंग बनाया जायेगा जिसे केवल पांवधोई सफाई के लिए ही लगाया जायेगा। उक्त संगठनों की ओर से नवप्रयास समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, मैरीना एजूकेशन सोसायटी की अध्यक्ष जैनब व जुल्फिकार, समाजसेवी शरद भार्गव, प्रियंका गोयला, पारुल गुप्ता, सारिका जैन व नीरु सिंह आदि ने नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को मोतियों की माला व पटका पहनाकर तथा बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन का भी अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व पार्षद आशुतोष सहगल, पार्षद रेखा रोहिला व उक्त संगठनों के पदाधिकारियों ने नगरायुक्त की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कि उनके प्रयासों से शहर ने विकास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है। सभी संगठनों ने सहारनपुर को नंबर वन लाने में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।