मुजफ्फरनगर: छात्रा को अगवा कर दोस्त के घर बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म, स्कूल छोड़ने के बहाने की हैवानियत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह दो युवक बाइक पर नाबालिग छात्रा को स्कूल छोड़ने के बहाने दोस्त के घर ले आए। जहां दोनों ने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।आराेपितों को हिरासत में लिया गया हैं। थाना क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि 1 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे 16 वर्षीय पुत्री को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से गांव का मानू पुत्र मामचंद बाइक पर अपने दोस्त ललित पुत्र राजपाल निवासी गीतापुरी भूड़ खतौली के साथ आया और उसे स्कूल छोड़ने के लिए कहा तो उसने पुत्री को बाइक पर उनके साथ भेज दिया।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है। आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
दो गैंग पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर की कार्रवाई
खतौली़: थाना पुलिस ने दो कुख्यात गैंग पर नकेल कसी है। पुलिस ने गैंग लीडर समेत सदस्यों पर गिरोह बंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा बताया कि बेहटा बेनिपट्टी मधुबनी बिहार निवासी अमरजीत झा ने गिरोह बना रखा है। जिसमें नवीन उर्फ लक्की पुत्र सत्यपाल भौपुरा गाजियाबाद व याेगेश महावीर सिंह नादरमई अमांपुर कासगंज सदस्य को अपने साथ जोड़ रखा है।
वहीं, रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव कितास निवासी कपिल पुत्र मनोज ने गिरोह बना रखा है। जिसमें गांव के ही हिमांशु पुत्र देवेंद्र व विशाल पुत्र साहब सिंह सदस्य है। बताया कि गिरोह कस्बा समेत आसपास क्षेत्रों में आपराधिक घटनाएं करता है। बदमाश कई घटनाएं चोरी की घटना कर चुके हैं।उनके खिलाफ कोई भी व्यक्ति गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटता है। सभी शातिर किस्म के बदमाश है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम लगी है।