मुजफ्फरनगर: फाइनेंसर अमित के हत्यारोपी साथी अनुज का शव जमीन में दबा मिला, इस बाद पर हुई दोनों दोस्तों की हत्या
मुजफ्फरनगर शामली के फाइनेंसर अमित के हत्यारोपी साथी अनुज चौधरी उर्फ अन्नू की भी हत्या कर दी गई। उसका शव पुलिस ने छपार थाना क्षेत्र के गांव बढेड़ी के जंगल से जमीन में दबा हुआ मिला है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसी की निशानदेही पर शव बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर डबल मर्डर किया गया है। पुलिस दोहरे हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की तलाश में लगी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सोमवार को दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
शामली जनपद के गांव सिंभालका निवासी अमित अपने साथी नईमंडी क्षेत्र के शांतिनगर के अनुज चौधरी उर्फ अन्नू के साथ फाइनेंस का काम करता था। सोमवार 29 जून को अचानक अमित और अनुज चौधरी के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए थे।
पुलिस तभी से इस मर्डर मिस्ट्री में जुटी हुई है। जांच पड़ताल और मोबाइल फोन की सीडीआर के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर अनुज की भी उसी रोज हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आज दोपहर अनुज का शव छपार थाना क्षेत्र के गांव बढेड़ी के जंगल से बरामद कर लिया।
इंस्पेक्टर नई मंडी योगेश शर्मा ने बताया कि अनुज चौधरी मूल रूप से बुलंदशहर के थाना अगौता के गांव शैकली का निवासी था, जो काफी समय से मुजफ्फरनगर में ही रह रहा था। पढ़ाई के दौरान उसकी मित्रता सिम्भालका निवासी अमित के साथ हुई थी। दोनों फाइनेंस का काम करने लगे थे। यहां शांतिनगर में मकान में रहते थे। फिलहाल हत्याकांड में शामिल अन्य हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस छानबीन में लगी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच-पड़ताल के अनुसार डबल मर्डर का कारण अभी पैसों का लेनदेन सामने आया है। हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होने परऔर स्थिति स्पष्ट होगी।
आगे पढ़ें
.ad-600 {width: 600px;text-align: center;} .ad-600 .vigyapan{background:none}