मुजफ्फरनगर: पिता ने ढाई साल की मासूम बेटी की दी बलि, तांत्रिक के कहने पर फावड़े से गर्दन काटकर की हत्या

मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देते हुए एक पिता ने तांत्रिक के कहने पर अपनी ढाई साल की बेटी की बलि दे दी। हत्यारोपी पिता ने रात में मासूम बेटी की फावड़े से गर्दन काट कर हत्या कर दी और शव को जमीन में दफना दिया।

जानकारी मिलने पर मृतका की मां ने ककरौली थाने पर जाकर हत्यारोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पिता और उसके साथी तांत्रिक को गिरफ्तार कर दोनों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। पिता का कहना है कि घर में क्लेश रहता था और बेटी उसके पास नहीं आती थी, इसलिए तांत्रिक के कहने पर उसने यह हत्या की है।

सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी वाजिद पुत्र खुर्शेद अपनी पत्नी रिहाना और 5 बच्चों के साथ यहां ककरौली थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा स्थित एक भट्टे पर पथेर का काम करता है।

सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी वाजिद पुत्र खुर्शेद अपनी पत्नी रिहाना और 5 बच्चों के साथ यहां ककरौली थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा स्थित एक भट्टे पर पथेर का काम करता है।
मेरठ के रसीदनगर निवासी इरफान पुत्र रफीक भी भट्टे पर ही श्रमिक है, जो तांत्रिक भी है। रविवार रात में वाजिद ने अपनी ढाई साल की सबसे छोटी बेटी तरन्नुम की गला दबाकर और बाद में फावड़े से गर्दन काट कर हत्या कर दी।

इसके बाद शव को वही भट्टे के पास जमीन में दबा दिया। देर रात को बेटी की हत्या की जानकारी मिलने पर रिहाना ने ककरौली थाने पर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देकर अपने पति और उसके साथी इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

सीओ ने बताया कि ककरोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पिता वाजिद और तांत्रिक इरफान को गिरफ्तार कर दोनों के निशानदेही पर जमीन में दबे बालिका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ के अनुसार पूछताछ में वाजिद ने बताया कि घर में क्लेश रहता था और सबसे छोटी बेटी तरन्नुम उसके पास नहीं आती थी।

इस बारे में बताने पर तांत्रिक इरफान ने इस कार्य को करने के लिए कहा था कि बलि देने से सब ठीक हो जाएगा। उसी के कहने पर खुर्शेद ने इस घटना को अंजाम दिया। सीओ भोपा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

 


विडियों समाचार