मुजफ्फरनगर: भाजपा पदाधिकारियों से बदसलूकी, हंगामा, चौकी प्रभारी व कोतवाल पर आरोप लगाया

मुजफ्फरनगर मोहल्ला देवपुरम में पड़ोसी के साथ हुए मामूली विवाद में चौकी प्रभारी ने भाजपा पदाधिकारी के साथ बदसलूकी कर दी। शिकायत लेकर थाने पहुंचने पर थाना प्रभारी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देते हुए कार्यालय में मौजूद जिला पदाधिकारियों को बाहर निकाल दिया। इससे गुस्साए भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवपुरम निवासी भाजपा जिला महामंत्री वैभव त्यागी का सोमवार शाम पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सूचना पर पहुंचे जेल चौकी प्रभारी शिवदत्त ने उल्टे भाजपा पदाधिकारी व उनकी पत्नी के साथ ही बदसलूकी कर दी।
वैभव त्यागी अन्य पदाधिकारियों अचिंत मित्तल, सुषमा पुंडीर, सचिन सिंघल आदि के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। आरोप है कि काफी देर इंतजार के बाद थाने पहुंचे इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने कार्यालय में घुसते ही वहां बैठे सभी पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर बाहर निकलने को कहा

आरोप है कि पदाधिकारियों द्वारा अपना परिचय दिए जाने के बावजूद उन्हें बिना तहरीर लिए ऑफिस से निकाल दिया गया। इससे गुस्साए भाजपाई पार्टी कार्यालय जा पहुंचे और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ ही हाईकमान को भी मामले से अवगत कराते हुए चौकी व थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की।

मामला बढ़ता देख एसएसपी अभिषेक यादव ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर भाजपाइयों को शांत किया।


विडियों समाचार