वक्फ संशोधन बिल के विरोध मे काली पट्टी बांधकर मुसलमानो ने अलविदा जूमे नमाज अता की

- फोटो आखिरी जूमे पर नमाज अता करते रोजेदार
नकुड 28 मार्च इंद्रेश। क्षेत्र में अलविदा जूमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गयी। राजेदारो ने रो रोकर अपने गुनाहो की तौबा कर कौम की तरक्की व सलामती की दुआए मांगी व खुदा दरबार मे सजदा किया।
माहे रमजान के आखिरी जूमे के मौके पर नगर की विभिन्न मस्जिदेा मेें रोजेदारो ने नमाज अता की। इस मौके पर जामा मस्जिद, लक्कड वाली मस्जिद, मदनी मस्जिद, बंजारान मस्जिद, इमली मस्जिद सहित सभी मस्जिदो मे अलविदा जूमे की नमाज अता की गयी।
बाजू पर काली पटटी बांधकर अता की गयी जूमे की नमाज
जूमे पर आल इंडिया मुस्लिम वक्फ बोर्ड की अपील पर रोजेदारो ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध मे बाजू पर काली पटटी बंाधकर आखिरी जूमे की नमाज अता की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान, पूर्व सभासद अफजाल निजामी, नईम निजामी, इसरार कु रैशी, आमिर ,इमरान , अब्दुल वाहिद, महफूज भूरा,नसीम, नासिर अंसारी, व राव जीशान उपस्थित रहे।