भोपाल में मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- हम पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर देंगे

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम युवाओं ने सरकार से मांग की है कि हमें पाकिस्तान बॉर्डर पर जाने की अनुमति दी जाए, हम पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर देंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कलेक्टर को इसके लिए आवेदन भी दिया। आवेदन में उन्होंने कहा कि हमें बॉर्डर पर भेजें, हम भारतीय सेना का साथ देंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान का झंडा फाड़ा। मुस्लिम समाज ने इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के मुसलमानों ने भारत के मुसलमानों का नाम बदनाम करके रखा है। हमारा मजहब इंसानियत का मजहब है। खुदा की कसम हमें परमिशन मिल जाए तो हम पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर देंगे। हम लोग सबसे पहले गोली खाएंगे। हम उनकी छातीपर गोली मारेंगे। मोदी जी हमको इजाजत दें तो हम बॉर्डर पर जाकर लड़ना चाहते हैं और भारत का झंडा फहराना चाहते हैं। हम कैमरे के सामने नहीं बोल रहे हैं। हमने अलग-अलग पाकिस्तान की बॉर्डर पर जाने के लिए साइन किया है।
एसडीएम ने लिया ज्ञापन
ज्ञापन में मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने लिखा, “हम अपने मादरे वतन के प्रति अटूट निष्ठा और समर्पण की भावना व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं। हम अपने देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपनी जान देने को तैयार है। मुस्लिम समाज, पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले की निंदा करता है एवं पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पुरज़ोर विरोध करता है और बॉर्डर पर जाकर आर्मी का साथ देने के लिए अनुमति के लिए अनुरोध करते हैं। हम अपने मादरे वतन के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और समर्पण की भावना व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहा है। हम अपने देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपनी जान देने को तैयार है।”