मुस्लिम संगठनों ने की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर रोक लगाने की मांग

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। मुत्ताहिदा मजलिस ए अमन के पदाधिकारियों ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देश के हिंदू व मुसलमानों में आपसी सौहाद्र्र बिगडऩे की आशंका जताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की।
आनंद नगर स्थित मौलाना आजाद एजुकेश बोर्ड के कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऑल इंडिया मुत्ताहिदा मजलिस ए अमन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों की देश की एकता-अखंडता की सुरक्षा, अमन शांति की बुनियाद, आपसी भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब को परवान चढ़ाने की जिम्मेदारी सबसे अधिक बनती है, वहीं सत्तासीन शक्तियां साम्प्रदायिक व धार्मिक उन्माद फैलाकर अल्पसंख्यकों व दबे कुचले वर्गों को डराने-धमकाने तथा उनका मनोबल गिराने की राजनीति कर रही है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स भी उसी की कड़ी है। उन्होंने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की ताकि देश में लोगों के बीच नफरत फैलने से रोका जा सके।
इस दौरान पीरजादा शेरशाह आजम, मौलाना अब्दुल मालिक मुगैसी, मौलाना शाहिद मजाहिर, मौलाना अथहर हक्कानी, काजी नदीम अख्तर, ताजदार खान, एम. जमाल असलम, मुफ्ती शरीफ खान, कारी सईद तिडफ़वी, हाजी इरफान, हाफिज उवैश तकी, आरिफ खान, हाफिज अब्दुल गनी, मौलाना जफर अब्बास, मौलाना जफर, मौलाना इजहार हैदर, मौलाना फुजैल आदि मौजूद रहे।