ननकाना साहिब पहुंचे पाकिस्तान के मुस्लिम नेता, खालिस्तानी नेता गोपाल चावला भी आया नजर
मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ननकाना साहिब का दौरा किया और वहां सिख समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की। मुस्लिम नेताओं ने ननकाना साहिब पर शुक्रवार को हुए हमले की निंदा की। प्रो-खालिस्तानी नेता गोपाल चावला (तस्वीरों में बैंगनी पगड़ी में) को भी प्रतिनिधिमंडल के साथ देखा गया। बता दें कि इस घटना के बाद पाकिस्तान निशाने पर है और भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
Pakistan: A delegation of Muslim leaders visited Nankana Sahib today and interacted with the members of Sikh community there, condemning yesterday’s mob attack on Nankana Sahib. Pro-Khalistani leader Gopal Chawla (in purple turban in pics) was also seen with the delegation. pic.twitter.com/xnG4JRvR57
— ANI (@ANI) January 4, 2020
जानिए पूरा मामला
बता दें शुक्रवार को पाकिस्तान के ननकाना साहिब में भीड़ ने सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया और सिखों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके कारण पहली बार भजन-कीर्तन रद्द करना पड़ा।
ननकाना साहिब गुरू नानक का जन्मस्थान है। भारत ने गुरुद्वारे पर पथराव पर कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, भीड़ की अगुवाई मोहम्मद हसन के परिवार ने की जिस पर एक सिख लड़की का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है। लड़की से शादी करने वाले मोहम्मद एहसान के भाई मोहम्मद इमरान के साथ आई भीड़ ने गुरुद्वारा साहिब को घेर लिया।
कुछ देर बाद गुरुद्वारे के मुख्य प्रवेश द्वार पर पथराव शुरू हो गया। गेट बंद करने पर गुरुद्वारे के भीतर पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि शहर का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कराएंगे। कोई सिख ननकाना में नहीं रहेगा।
यह प्रदर्शन लगभग चार घंटे चला। इस कारण गुरुद्वारे के आसपास की दुकानें बंद हो गईं। इस दौरान गुरुद्वारे में मौजूद संगत प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद भी डरकर काफी देर तक वहीं बैठी रही। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया। इसके बाद संगत वहां से निकली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद मामले को लेकर हर तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं।