मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों का गुस्सा फूटा तो टूटी पुलिस की नींद, जांच शुरू
उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के जागृति विहार में एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। एक युवती को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर रही हैं।
मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-8 निवासी लक्की (21) पुत्र अनिल का बुधवार को मनी के साथ विवाद हुआ था। परिजनों ने बताया कि मनी ने फोन कर लक्की को घर से बाहर बुलाया था। फिर अपने दोस्तों को बुलाकर लक्की को पिटवाया। आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को इलाज के दौरान लक्की की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। युवक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर मेडिकल थाना पुलिस पहुंची।
वहीं आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दो दिन से हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि किसी तरह पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पीड़ित परिवार से शिकायती पत्र लेकर दो युवकों को हिरासत में लिया।
सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मुख्य आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश जारी है। जल्द उनको गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
दो दिन तक खामोश रही पुलिस
लक्की अस्पताल में दो दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा। इस दौरान पीड़ित परिवार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से गुहार लगाता रहा। लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। शुक्रवार को युवक की मौत के बाद मेडिकल पुलिस की नींद टूटी। पुलिस मेडिकल पहुंची तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली थी। इस कारण दो दिन खामोश बैठी रही। हालांकि पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया।
लक्की की पिटाई का वीडियो वायरल
लक्की की पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में लक्की पहले दो युवकों से काफी देर बात करता रहा। इसी दौरान तीसरा युवक उनके पास पहुंच जाता है। उनके बीच कहासुनी होती है। तभी एक युवक डंडा लेकर आता है और लक्की पर प्रहार कर देता है। इससे वह बेहोश होकर गिर जाता है। हालांकि दोनों आरोपी युवक घायल लक्की को एक मकान से पानी लाकर भी पिलाते दिख रहे हैं। पुलिस का दावा है कि वीडियो में दिख रहे युवक मनी और दीपू उर्फ पंकज हैं। दोनों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।