मर्डर खुलासा: कातिलों ने कबूला जुर्म, किया था बड़े भाई का कत्ल, छोटे भाई की पत्नी से थे अनैतिक संबंध
यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है। बताया गया कि राजीव के अपने छोटे भाई की पत्नी से अनैतिक संबंध थे। छोटे भाई ने अपने साले के साथ मिलकर राजीव की हत्या की थी। हत्यारोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। घटना की जानकारी के लिए आगे पढ़िए-
वहीं इस मामले में सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मृतक राजीव के फोन की सीडीआर के आधार पर उनके छोटे भाई अनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में अनुज ने बताया कि उसके बड़े भाई राजीव के उसकी पत्नी के साथ अनैतिक संबंध थे। इसी कारण अपने भाई राजीव को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।
इसके लिए उसने अपने साले कल्लू उर्फ छोटू पुत्र कृष्णपाल, निवासी गांव रोहटा, जिला मेरठ का सहयोग लिया। पुलिस पूछताछ में अनुज ने स्वीकार किया कि तीन जनवरी की रात करीब 9.30 बजे राजीव गोयला से कितास वापस आ रहा था, तभी उसने राजीव को रास्ते में ही पकड़ लिया। उसके साले कल्लू उर्फ छोटू ने तमंचे से राजीव की पीठ में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या में प्रयुक्त तमंचे को उन्होंने वहीं खेतों में फेंक दिया। वारदात के बाद वह अपने घर चला आया, जबकि उसका साला कल्लू अपने गांव रोहटा चला गया था।
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेजा दिया है। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी कल्लू उर्फ छोटू निवासी रोहटा अपराधी किस्म का है। इससे पहले भी वह हत्या के मामले में रोहटा थाने से जेल जा चुका है।